मुल से नागपुर और नागपुर से मुल अनेक निजि ट्रैवल्स चल रही है। वही 5 सितंबर को नागपुर से मुल आने वाली मां दुर्गा ट्रैवल्स बस की नागपुर मार्ग के भीवापुर के पास सुबह 11 बजे के दरम्यान यह भीषण दुर्घटना हुई है। ट्रैवल्स और ट्रक की इस भीषण दुर्घटना में 8 की मौत होने की जानकारी है। जिस में ट्रैवल्स के 5 यात्रीयों की मौत और ट्रक में सवार 3 की मौत हुई है। साथ ही अनेक गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है। गंभीर जख्मीयों को उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने घटना स्थल को भेट देकर घायलों को अस्पताल भेजने और बाधीत यातायात को शुरू करने के लिए कार्य किया है।