चंद्रपूर शहर के बंगाली कैंप के बल्लारपुर मार्ग ओवर ब्रिज के पास शाम ४ से ५ के दरम्यान दुर्घटना हुई हैं। इस दुर्घटना में एस. एस सी सी पी एल कंपनी के हाईवा ट्रक नंबर एम एच ३४ बी झेड ३८३५ की दुपहिया वाहन से टक्कर हुई। दुपहिया वाहन पर ३ लोग थे जिसमे से पीछे बैठे अजय बाथो २६ नामक युवक ट्रक की चपेट में आ गया। तत्काल अजय को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार दरम्यान अजय की मौत होने की जानकारी है। वही अन्य दो घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस स्टेशन दल ने घटना को को भेंट देकर मामला दर्ज किया है।