चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील के कोठारी से गोंडपिपरी मार्ग पर देवई फाटे के पास दुपहीया वाहन क्रमांक एमएच 34 बीटी 9418 से दुपहीया चालक जा रहा था। इसी दरम्यान पीछे से आने वाले ट्रक क्रमांक एमएच 33 टी 4653 ने पीछे से दुपहीया वाहन को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में नाना जैराम कुबडे की घटना स्थल पर ही मौत हुई है। वही रामप्रसाद मधुकर भुजंगवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कोठारी पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर गंभीर जख्मी को तत्काल अस्पताल भेजा है। उसके मोबाइल से उसकी पहचान पुलिस कर पायी है। इस मामले में फरार ट्रक को गोंडपिपरी में पुलिस ने पकडा है। कोठारी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस निरीक्षक योगेश खरसान के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रही है।