चंद्रपुर जिले के भद्रावती के चिरादेवी में २१ वर्षीय युवती की फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आयी है. जिसमे चिरादेवी की निवासी साक्षी पांडुरंग मोंढे २१ ने मंगलवार १० दिसंबर २०२४ को शाम ५.३० बजे के दरम्यान अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. साक्षी मंगलवार को घर में अकेली थी. परिवार के लोग किसी काम से बाहर गांव गए थे. घर में अकेली साक्षी ने घर की छत के हुक से नायलोन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. परिवार के लोग घर पर आने के बाद साक्षी फांसी लगाए अवस्था में मिली है. मामले की जानकारी भद्रावती पुलिस को मिलते ही पुलिस दल ने घटनास्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव जाँच के लिए भद्रावती सरकारी अस्पताल भेजा है. साक्षी की आत्महत्या का कारन पता नहीं चल पाया है. मामले की जाँच भद्रावती पुलिस कर रही है.