पुलिस बताने वाले स्कैम कॉल से सतर्क रहने का आवाहन

0
308

हाल ही में कुछ सराफा व्यापारीयों को उनके निजि मोबाइल नंबर पर अन्य राज्य के पुलिस (डीपी पर पुलिस फोटो) स्कैम कॉल आने का पाया गया है। उनके व्दारा विविध कारण और गिरफ्तारी का डर बताकर पैसो की मांग की जा रही है। सभी सराफा व्यापारीयों को अन्य राज्य के पुलिस व स्थानिक पुलिस की मदत के बगैर किसी को भी गिरफ्तार ना करने का बताया गया है। जिस से अन्य राज्य के पुलिस होने या सीबीआय अधिकारी, ईडी अधिकारी रूप में कोई कॉल या विडीयों कॉल करने का आग्रह करने पर ऐसे कॉल से सावधान रहकर यह एक नया सायबर फ्राड का प्रकार होकर इस का शिकार ना हो। ऐसे प्रकार की धमकी पैसो की मांग और ब्लैकमेलिंग के कॉल आने पर तत्काल http://cybercrime.gov.in इस संकेत स्थल पर रिपोर्ट एण्ड चेक सस्पेक्ट पर तत्काल रिपोर्ट करे या 1930 पर कॉल कर सायबर अपराध दर्ज करने का आवाहन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here