२ तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
265
Oplus_16908288

चंद्रपुर जिले में अवैध हथियार रखने वालो पर जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने कार्यवाही की मुहीम शुरू की है. जिसमे जिले के बल्लारपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अब तक बंदूक, जिंदा कारतूस, तलवार मिलने के सबसे ज्यादा मामले दर्ज होने की तस्वीर ही उभर रही है. १४ दिसंबर २०२४ को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन के डी.बी दल के अधिकारी और कर्मचारी बस्ती क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दरम्यान भगत सिंह वार्ड में कमल रामचंद्र वर्मा २१ ने जनता में दहशत फ़ैलाने के उदेश से अपने घर में तलवार छुपाकर रखने की गुप्त जानकारी पुलिस दल को मिली थी. जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने कमल के घर पर छापामार कार्यवाही कर जाँच करने पर घर से २ तलवार मिली है. पुलिस ने कमल रामचंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कलम २५,४, भारतीय हथियार कानून तहत मामला दर्ज किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, राजुरा एसडीपीओ दीपक साखरे के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े के नेतृत्व में सपोनि ए. एस टोपले, पोउपनि हुसैन शहा, सफो गजानन डोईफोडे, आनंद परचाके, पोहवा सत्यवान कोटनाके, रणविजय ठाकुर, सुनील कामतकर, पुरषोत्तम चीकाटे, संतोष डण्डेवार, संतोष पंडित, विकास जुमनाके, शरदचंद्र कारुष, वसीठ रंगारी, शेखर माथनकर, लखन चौहान, खंडेराव माने, मिलिंद आत्राम, भूषण , भास्कर चिचवलकर, महिला पुलिस अनीता नायडू ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here