3 वर्ष से 21 वर्षीय युवती का शारीरीक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है। चंद्रपुर जिले के भद्रावती में युवती की शिकायत पर भद्रावती पुलिस ने आशिष तुकाराम बारतीने 25 रा. चंदनखेडा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पिडीत युवती 2021 में कार्य के लिए भद्रावती आने पर आशषि ने बाईक से बाजार में छोडने का बताकर गवराळा परिसर में लेजाकर प्रेम भावना व्यक्त की थी।
युवती ने मना करने पर गांव में छोडने का बोल कर भद्रावती के एक घर में ले गया और शादी का लालच बताकर युवती से शारीरीक संबंध बनाए थे। 3 वर्ष से शारीरीक शोषण करने और शादी ना करने पर युवती ने भद्रावती पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर भद्रावती पुलिस ने मामला दर्ज कर आशिष को हिरासत में लिया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।