चंद्रपुर का.प्र. ः
चंद्रपुर जिले के मुल तहसील के येसगांव में सोमवार 21 अप्रैल 2025 को रात 8 के दरम्यान बाप के हाथो बेटे की मौत का मामला सामने आया है। मुल तहसील के येसगांव का निवासी बेटा चंद्रशेखर वाढई शराब पिकर घर में आया और मां के साथ विवाद कर मारपीट करने लगा। पिता व्दारा झगडा सुलझाने का प्रयास करने पर चंद्रशेखर ने पिता नागेंद्र वाढई 65 पर भी हमला किया।
इस बीच पिता ने आत्मरक्षा के लिए बैलबंडी के रॉड से चंद्रशेखर के सिर पर वार किया। इस वार में बेटे चंद्रशेखर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। नागेंद्र वाढई ने खुद पुलिस पाटील राजु कोसरे से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। पुलिस पाटील कोसरे ने मामले की जानकारी मुल पुलिस स्टेशन को देने पर परि पो उप अधिक्षक व मुल पुलिस स्टेशन प्रभारी प्रमोद चौघुले के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव को जांच के लिए मुल उपजिला अस्पताल भेज कर आरोपी नागेंद्र वाढई को गिरफ्तार किया है। मुल पुलिस स्टेशन में नागेंद्र वाढई के विरोध में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच मुल पुलिस स्टेशन पुलिस अधिकारी कर रहे है।