वेकोलि अधिकारी के घर चोरी का मामला बल्लारपुर शहर में सामने आया है। 3 नकाबपोश डकेतो ने चाकु की नोक पर वेकालि अधिकारी की घर से 9 तोला सोना, 10 हजार रूपए नगद और अन्य किमती सामान चुराया है। साथ ही 8 माह की बच्ची के कान से सोने की बाली भी चुरायी है। चोरो ने बाथरूम का वेंटीलेशन को तोड कर घर में प्रवेश करने की जानकारी है। चोर चोरी के बाद कार की चाबी भी साथ ले गए। बल्लारपुर में लगातार यह चोरी की सातवी घटना होकर अब तक आरोपी को पकडने में पुलिस नाकाम रही है। नागरिकों व्दारा तत्काल कारवाई करने और गस्त बढाने की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।