पत्थर मार कर ट्रैक्टर मजुर की हत्या

0
1539

राजुरा तहसील के धोपटाला से सटे नाले से रेती लाने के लिए रात 1.30 बजे के दरम्यान गए ट्रैक्टर चालक को धोपटाला गांव के कुछ युवकों ने रोक कर पैसो की मांग की। मांग पुरी ना होने से दुपहीया से आए रोहीत नलीके, श्रविण नलीके, आशिष नुती, राज रायपूरे, स्वप्नील येरकला ने धोपटाला सीमा के वेकोलि वसाहत प्रवेशव्दार के पास ट्रैक्टर पर पत्थर फेके। इस में मोहम्मद खान राहत खान पठाण उम्र 40 रा. सोनिया नगर राजुरा के सिने पर पत्थर लगने से घटना स्थल पर ही मोहम्मद खान की मृत्यु हो गयी। साथ ही 2 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए है।
इस मामले में धोपाटाला गांव से 1 किमी दुर नाले की रेती घरकुल निर्मीती के लिए लाने के लिए मजूर कैलास कुळसंगे, रोशन बावणे, बंडू कुकडे गए थे। तभी नाले के पास धोपटाला के तंटामुक्ती समिती के अध्यक्ष राहीत नलीक (24), श्रविन नलीके (24), आशिष नुली (27), राज रायपूरे (22), स्वप्नील येरकला (27) ने ट्रक्टर को रोका। ट्रैक्टर चालक ने मालक देवीदास येवले को फोन कर के इसकी जानकारी देकर बुलाया व पैसो की मांग करने का बताया। येवले व्दारा पैसे ना देने पर युवकों ने ट्रैक्टर की चाबी छिनी। तभी दुसरी चाबी से ट्रैक्टर शुरू कर राजुरा की दिशा में ले जाने पर युवकों ने पिछा कर वेकोलि वसाहत के पास रोक कर पत्थर मारना शुरू किया। जिस में मोहम्मद खान की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही राजुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपीयों के विरोध में भां.द.स. तहत 103(1), 118(1), 126(2), 189, 189(2), 190, 308(3), 308(4), 61(1) मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इस घटना से क्षेत्र में कुछ समय स्थिती तनावपुर्ण बनकर दंगा नियंत्रक दल तैनात किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, उपविभागीय पोलीस अधिकारी दिपक साखरे, बल्लारपूर पुलिस स्टेशन के थानेेदार आसिफ राजा के मार्गदर्शन में राजुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी, पोउपनी पांडुरंग हाके, नरेंद्र उरकुडे, सपोनी निशा भूते व सचिन पडवे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here