ट्रक और दुपहिया की टक्कर में १ की मौत

0
196

चंद्रपुर जिले में यातायात नियमो की सख्ती से पालनता करने जनजागृति और मुहीम चलाई जा रही है. इसके बाद भी हेलमेट का प्रयोग टाला जा रहा है. ऐसे में दुपहिया की दुर्घटना में मौत की घटना सामने आ रही है. ८ जनवरी २०२५ को दोपहर ११.२० दरम्यान जिले के ब्रम्हपुरी नागभीड मार्ग के उराडे राइस मिल के पास ट्रक क्र. एम एच ३१ एफ सी ३७२९ और दुपहिया क्र. एम एच ३४ बीसी ८४२९ की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में दुपहिया चालक गणेश मंसाराम तुपट २३ रा. ब्रम्हपुरी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. गणेश ने अपने दोस्त को घटना की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाया था. दोस्त ने गणेश को ब्रम्हपुरी अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने जाँच के बाद गणेश को मृत घोषित किया है. मामले की शिकायत ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन में करने पर ट्रक चालक के विरोध में मोटर वाहन कानून १९८८ की कलम १८४,२८१,१०६(१) तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जाँच ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक बालाजी चौहान कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here