हिंद महामिनरल की घुग्घुस वॉशरी से खुलेआम बिकता कोयला

0
524

वॉशरी ठेके में एमएसएमसी के संचालन और नियंत्रक ठेकेदार के साथ महाजैनकों मुख्यालय मुंबई के एसओपी से भी कोयला बिक्री पर नियंत्रण नही है। जिस में हिंद महामिनरल की घुग्घुस वॉशरी से प्रती दिन कोयला बिक्री का कार्य हो रहा है। इसी बिक्री में शर्मा की प्लोट्स ट्रेडलिंक प्रा लि. के बिलों पर बिक्री सफल तो हो रही है, लेकीन रिजेक्ट कोल अधिकार से लेकर प्लोट्स का मालक शर्मा तो हिंद महामिनरल की पिंपलगांव वॉशरी में कर्मचारी है। जिस से महाजैनकों के टीपीएस केंद्रों में मिलावटी कोयला जाकर स्टैकलॉस, कोल फैक्टर और जीसीवी की कमी जैसे दुष्परिणाम से कोयला खपत बढकर बिजली के दाम बढ रहे है। राज्य ऊर्जा मंत्री ने तो वॉशरी ठेके में झोल के सबूत देने पर तत्काल कारवाई का दांवा दिसंबर 2022 के नागपुर अधिवेशन में किया था। लेकीन अब तक सबूत के बाद भी कोई कारवाई ना होने का विशेष अभयदान देने का प्रदर्शन कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here