हिंंद महामिनरल की वॉशरी ठेके में खदान से कोयला चोरी का प्रयास

0
304

महाजैनकों के वॉशरी ठेके में हिंद महामिनरल कोयला बिक्री का रेकार्ड बनाने के साथ अब कोयला चोरी का रेकार्ड भी बना रहा है। जिसमें वेकोलि की बल्लारपुर एरिया की पवनी टू ओसीएम खदान से कोराडी टीपीएस के 50 हजार एमटी डीओं में हिंद महामिनरल एलएलबी की कोयला परिवहन ठेकेदारी में कोयला चोरी का प्रयास किया गया है। इस कार्य में पेटी ठेकेदार एसकेटी के वाहन से कोयला भरकर निकले वाहन क्रमांक एमएच 40 सीडी 5411 पकडा गया है। जानकारी नुसार हिंद महामिनरल एलएलबी और साई कृपा ट्रांसपोर्ट मामला दबाने के लिए वेकोलि अधिकारीयों पर दबाव बना रहा है। वही राजुरा पुलिस स्टेशन को पवनी खदान के अधिकारीयों ने मामले की जानकारी देने पर पुलिस ने घटना स्थल को भेट दी है। लेकीन भ्रष्टाचार की सेटींग और राजनीतीक दबाव से कोयला चोरी का मामला दबाने के संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here