शिक्षक को गुरू का दर्जा दिया जाता है। लेकीन गुरू और शिष्य के रिश्ते को कालिक पोतने का काम एक शिक्षक व्दारा करने की घटना घटी है। नागभीड तहसील के तळोधी बा. अंतर्गत आने वाले सावरगांव के एक शिक्षक ने 10 वर्षीय बालिका से छेडछाड करने का मामला सामने आया है। पिडीता ने अपने माता पिता के साथ तळोधी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। जिससे शिक्षक के विरोध भांदवी 354 अ, भांदवी सहकलम 8,10 पोक्सो अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में शिक्षक फरार होकर पुलिस उसे ढुंड रही है। मामले की जांच तळोधी बा. थानेदार मंगेश भोयर के मार्गदर्शन में पुुलिस उपनिरीक्षक भास्कर पिसे कर रहे है।