मुख्यमंत्री शिंदे ने बचाई ४ की जान

0
396

मुंबई से नागपुर लौटकर मुख्यमंत्री बाजारगांव मे दुर्घटनाग्रस्त सोलर कम्पनी को भेट देने पहुचे थे.. यहाँ से घटना को विस्तृत समझ कर नागपुर लौटते समय गोंडखैरी बस स्टैंड के पास भीड़ देखकर उन्होंने काफिला रोकने का आदेश दिया। वहाँ एक ट्रक तथा बाइक के बिच टक्कर हुई थी। बाईक चालक ट्रक के बोनट मे जा कर फस चूका था। उसी समय उसी ट्रक को पीछेसे एक कार भी टकरा गई थी.. उसमे सवार तीन लोग भी जख़्मी हो चुके थे। स्थिति समझ कर मुख्यमंत्री ने वहाँ स्वयं खड़े होकर सभी जख़्मीयो की मदत करने के निर्देश दिए. तथा जख़्मीयों अपने ही क़ाफ़िलो के वाहनों मे बिठा नजदीकी निजी अस्पताल पहुचे ।ए क अभिभावक की तरह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बचाव कार्य से लेकर अस्पताल तक लगातार मौजूद रहे। जिससे उनकी आम जनों के प्रति उनकी संवेदना प्रकट हुई साथ ही चार जिंदगीया बच पायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here