31 दिसंबर 2024 को रात 9.30 के दरम्यान चंद्रपुर नागपुर महामार्ग के भद्रावती शहर से सटे पेट्रोलपंप के सामने भीषण दुर्घटना हुई है। यवतमाल जिले के वणी तहसील के रासा घोन्सा का एक परिवार भद्रावती में अपने रिश्तेदार के यहा आए थे। शहर से सटे रिश्तेदार के मालकीयत के होटल में खाना खाने के बाद घर के लिए निकले। तभी नागपुर हायवे पर युटर्न लेते समय तेज रफ्तार से आने वाले ट्रक क्रमांक एमएच 40 ए के 2095 ने दुपहीया वाहन क्रमांक एमएच 29 ए झेड 9949 को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में मंजूषा सतिश नागपुरे 47 कीजगह पर ही मौत हो गयी तो सतीश भाऊराव नागपुरे 51, महिरा राहुल नागपुरे 2 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। साथ ही स्मायली कामतवार 7 गंभीर रूप से जख्मी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही भद्रावती पुलिस ने ट्रक चालक नंदु चव्हाण रा. पुसद को हिरासत में लिया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।