ओवरटेक के चक्कर में २ की मौत

0
274

चंद्रपुर जिले के गड़चांदुर राजुरा महामार्ग पर १५ अप्रैल २०२५ को सुबह ११.१५ के दरम्यान भीषण दुर्घटना हुई है. महामार्ग के होली फॅमिली पब्लिक स्कूल के पास यह दुर्घटना हुई है. दुपहिया क्रमांक एम एच ३४ वाय १८३५ से आकाश भोयर २३ और प्रणाली फुसाम २२ गड़चांदुर से बल्लारपुर जा रहे थे. आकाश दुपहिया चला रहा था. इसी दरम्यान ट्रक क्र. एम एच ३४ ए बी ४२८६ को ओवरटेक करने की कोशिश आकाश ने करने पर वाहन से नियंत्रण छूट गया और दुपहिया डिवाइडर से टकरा गयी. पीछे आ रहे ट्रक क्र. एम एच ३४ ए बी ४२८६ के निचे दोनों आ गए. जिसमे प्रणाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वही आकाश को अस्पताल लेकर जाते समय मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही गड़चांदुर पुलिस ने भेट देकर पंचनामा कर शव जाँच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम के मार्गदर्शन की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here