यातायात नियमो का पालन करने का आवाहन पुलिस द्वारा किया जा रहा है. जिसमे दुपहिया पर केवल २ सीट और हेलमेट का प्रयोग करने की सूचना नागरिको को दी जा रही है. इसके बाद भी नियम का पालन न होने से दुर्घटना में मौत हो रही है. गडचिरोली जिले के घोट तहसील में १७ अप्रैल २०२५ को सुबह ९.४० के दरम्यान घोट पुलिस मदद केंद्र अंतर्गत सुभाष ग्राम के पास दुपहिया से नियंत्रण छूटने से बाइक पर सवार ३ की घटनास्थल पर ही मौत हुई है. इस दुर्घटना में साहेब सुभाशीष चक्रवती १६ रा. वसनतपुर तहसील चामोर्शी, सौरभ सुभाशीष चक्रवती २० रा. वसनतपुर तहसील चामोर्शी और विशाल भूपाल बचछाड १९ रा. तेलंगाना की घटना स्थल पर मौत हुई है. वसंतपुर से तीनो दुपहिया पर सवार होकर आने दरम्यान वाहन से नियंत्रण छूट कर वाहन पेड़ से टकरा गया जिसमे तीनो की मौत हुई है. साथ ही दुपहिया में आग लगकर वाहन जलकर खाक हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही घोट पुलिस मदद केंद्र के पुलिस निरीक्षक नितेश गोहने ने घटनास्थल को भेट देकर शव जाँच के लिए चामोर्शी अस्पताल में भेजा है. मामले की जाँच घोट पुलिस मदद केंद्र के पुलिस निरीक्षक नितेश गोहने कर रहे है.