ट्रक की टक्कर में बाइक चालक की मौत

0
341
Oplus_16908288

चंद्रपुर जिले के मूल शहर के गाँधी चौक में गुरुवार २४ अप्रैल २०२५ को सुबह ९ बजे भीषण दुर्घटना हुई है. जिसमे हीरो कंपनी की दुपहिया क्र. एम एच ३४ ए एस ८०१४ पर सवार होकर गणेश शंकर मड़ावी १७ और सुनील एकनाथ काकड़े ३२ मूल के गाँधी चौक जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक सी.जी ०८ ए टी ७०५७ ने दुपहिया को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दुपहिया के साथ चालक गणेश ट्रक के पीछे के टायर में आ गया , इसमें गणेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तो पीछे बैठे सुनील काकड़े गंभीर रूप से घायल हुआ है . घायल सुनील को तत्काल मूल उपजिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मूल पुलिस स्टेशन दल ने घटनास्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव जाँच के लिए मूल उपजिला अस्पताल भेजा है. पुलिस ने ट्रक चालक विजय उइके रा. सालेकसा जिला गोंदिया को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here