चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तहसील अंतर्गत खातगांव में बुधवार 6 अगस्त 2025 को दुर्देवी घटना घटी है। जिस मे 12 वर्षीय बालक की बोकडोहनदी में डुबने से मौत हुई है। लोकेश उर्फ समीर मोहन वरखडवार 12 मृतक कालक का नाम है। सुबह अपनी मां के साथ नदीकिनारे कपडे धोने के लिए गया था। इसी दरम्यान समीर नहाने के लिए पानी में उतरने पर गहराई का आकलन ना होने से पानी में डुब गया। यह घटना समीर की मां के सामने होकर बचाव के लिए आवाज लगाने पर कुछ लोग आए लेकीन समीर नही मिला। घटना की जानकारी सिंदेवाही पुलिस स्टेशन को मिलते ही पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के मार्गदर्शन में पोउपनी श्रीकांत लांजेवार ने घटनास्थल पहुंचकर जांच मुहिम शुरू की। समीर का शव बाहर निकालकर जांच के लिए ग्रामीण अस्पताल सिंदेवाही में भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।