पुलिस सिपाही की फांसी लगाकर आत्महत्या

0
317
Oplus_131072

शनिवार 13 जुलाई को वरोरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत राजेश सोनुने नामक सिपाही ने जहर पिकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया था। वही सोमवार 15 जुलाई को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत अजय पांडुरंग मोहुर्ले 40 ने फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत अजय बस्ती भाग के पुलिस क्वाटर में रहता था। शराब की लत होने और पत्नी से विवाद होकर 7 दिन पुर्व पत्नी अपने रिश्तेदार के यहा जाने की जानकारी है। सोमवार को अजय ने अपने क्वाटर में फांसी लगायी है। अजय का मामा हरीचंद्र निकुरे यह अजय से मिलने के लिए आया था। दरवाजा बंद होने के साथ कमरे से बदबू आ रही थी। जिस की जानकारी बल्लारपुर पुलिस को दी गयी। पुलिस दल ने घटना स्थल पहुंचकर देखने पर अजय का शव दिखाई दिया। शव को जांच के लिए बल्लारपुर उपजिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना स्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे, बल्लारपुर पुलिस निरीक्षक आसीफ राजा अभिषेक ने भेट दी है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक आसीफ राजा बी शेख के मार्गदर्शन में पो उपनी संतोष येनगंधेवार, पोशी खंडेराव कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here