बल्लारपुर वेकोलि एरिया की गवरी खदान में अधिकारी और ठेकेदार की सेटींग लाजवाब होकर इसी सेटींग पर 4 हजार एमटी की क्रश कोल मशनरी पर 8 हजार एमटी क्रश कोल के रेकार्ड भी बनाए जा रहे है। गवरी खदान के बंकर नंबर 63 में प्रती दिन 2 हजार एमटी कोल क्रशींग तो मोबाइल क्रशर ठेकेदार की मशीन में 2 हजार एमटी की क्षमता होकर क्रश कोल डिस्पैच का रेकार्ड 8 हजार एमटी के लगभग का है। जिस से ठेकेदार के बिल की मान्यता और क्रश कोल के दामों पर पीस टू पीस और मिक्स कोल के निर्यात से वेकोलि को करोडो का घाटा पहुंचाने की नियोजीत साजीश है। विशेष रूप से मोबाइल क्रशर ठेकेदार ही ट्रांसपोटर होकर ग्राहकों को कोयला पहुंचा रहा है।