घुग्घुस के रेड्डी के घर पर गोलिबारी पर पुलिस का खुलासा

0
505
Oplus_16908288

9 मार्च 2025 को पुलिस स्टेशन घुग्घुस क्षेत्र के राजु रेड्डी के घर के पहले मजले पर किराए से रहने वाले अनुपसिंग चंदेल के पोर्च में काडुतुस के खाली केस की जानकारी से इस स्थल पर पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन साथ ही पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के साथ फॉरेंसीक टीम, बीडीडीएस टीम, स्थानिक अपराध शाखा के विविध दल, श्वान पथक साथ ही शस्त्रगार आरमोरर टीम ने भेट दी है। इस मामले में प्राप्त फिर्याद से पुलिस स्टेशन में भारतीय हत्यार कानुन तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में बैलेस्टिक एक्सपर्ट को प्रचारण कर तज्ञो का अहवाल लिया जा रहा है।
प्राथमीक जांच में इस स्थल पर गोलीबारी होने का कोई भी चिन्ह नही दिखाई दिया है। इस मामले की जांच शुरू होकर गोलीबार होने की झूठी अफवाह फैलाकर लोगो में दहशत का वातावरण निर्माण ना करने का चंद्रपुर जिला पुलिस व्दारा आवाहन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here