186 करोड की लागत से चंद्रपुर में वन अकादमी की निर्मीती राज्य वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासो से हुई है। 28 हेक्टर में निर्मीत वन अकादमी के प्रवेशव्दार का सौंदर्यीकरण तो आकर्षक है। वही इसी प्रवेशव्दार में सौंदर्यीकरण के लिए निर्मीत झाड का हिस्सा टूट कर लटक रहा है। जानकारी नुसार गत कुछ माह से यह हिस्सा टूटा होकर बंदर के कुदने से यह हिस्सा टूटने की जानकारी है। ऐसे में सौंदर्यीकरण के मजबूती का प्रदर्शन सामने आने के साथ सुधारणा में वन अकादमी प्रशासन की गंभीरता भी सामने आ रही है। महाराष्ट्र राज्य में किर्ती अर्जीत करने वाले इस वन अकादमी के प्रवेश व्दार सौंदर्यीकरण की टूटी अवस्था पर राज्य वनमंत्री व्दारा ध्यान देकर सुधारणा करने की आवश्यकता है।