मार्केट में कुछ लोग नकली माल बेचने का सीपीडीए के सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर श्रीकांता मार्केटिंग के संचालक भैया सुराना का फोन आया। जिस में उन्होंने एवं उनकी टीम ने हिन्दुस्तान यूनिलिवर का नकली माल बेचते 5 लोगों को पकड़ा और पुलिस कि गिरफ्त में दे दिया गया । साथ ही लिखित शिकायत भी कि गयी और कुछ दुकानदारों के नाम भी बताये। तिलक मैदान, भानापेठ, बाबूपेठ, दुर्गापुर, रयतवारी, पडोली इत्यादि जगह माल खरीदा गया है। इस समय सुमेध कोतपालीवार, रामजीवन परमार, प्रभाकर मंत्री, अमित नथवानी, दीपक सोमानी आदि मौजूद थे।