अमलाई सायडींग पर आरसीआर कोयले का खेल

0
121

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन ने एसईसीएल की सुहागपुर खदान से 4 लाख 50 हजार एमटी का आरसीआर ठेका निकाला था। जिस में कोयला खदान से उठ कर सायडींग जाने और रैकों में लोड होकर एमपीपीजीसीएल के टीपीएस केंद्रों में जाना था। लेकीन कोयला शहडोल जिले के अमलाई रेलवे सायडींग में आकर बाजार में बिक्री का शिकार बन रहा है। इस खेल में ठेकेदार एसकेटी के दिलबाग, क्षेत्रीय राजा भैया, कोल बिक्रेता अनुज, नागपुर के अमित, विपीन, अभिषेक जैसे किरदार ने अपना माल कमाने का खेल ही खेला है। साथ ही मिलवटखोरी का सामान वेदांता और अन्य कोल् ठेकेदारों के जुगाड़ और सेटिंग के बिलो से पहुंच रहा है जिस पर अधिकारीयों की सेटींग से बाल तक बाका ना होने की तस्वीर उभर रही है। वही ठेकेदार एसकेटी की कोल ट्रेडींग कार्यो के भी संकेत होकर जल्द ही सबुतों के साथ एमपीपीजीसीएल मुख्यालय पहुंचने की आशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here