घाटे पर करोडो के कमाई की मिसाल एमपीपीजीसीएल आरसीआर ठेकेदारी

0
155

एमपीपीजीसीएल की आरसीआर ठेकेदारी घाटे की दावेदारी पर करोडो की कमाई करने की जिंदा मिसाल बनकर उभरी है. जिसमे सोहागपुर एरिया खदानों से आरसीआर ठेकेदारी में साई कृपा ट्रांसपोर्ट का काम और नाम सुर्खिया बटोर रहा है. इसी काम में ६६ रुपये प्रति टन से ठेका लिया गया है. २ लाख ६० हजार एम टी कोयला परिवहन बिल १ करोड़ ८३ लाख ८४ हजार ६०० में लेकर एडिशनल कोल् वैल्यू बीजी रूप में ६ करोड़ के लगभग का भुगतान भी किया गया है. जिसका सीधा संकेत घाटे का होकर कोयला बिक्री की मंशा साबित कर रहा है. तभी तो अमलाई साइडिंग पर कोयले के साथ मिलावटखोरी का इंतजाम कर बिरसिंगपुर टीपीएस में कोयले की जीसीवी की सेटिंग से करोडो कमाने का फंडा तो सोने का अंडा दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here