खदान से चोरी करते २ वाहन के साथ ४० टन कोयला जप्त

0
918

चंद्रपुर जिले में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. कोयला चोरी में जहा बल्लारपुर वेकोलि एरिया की खदान ने अपना नाम पुलिस रेकॉर्डों में दर्ज कराया है. वही अब माजरी वेकोलि एरिया की एकोना १ खदान से कोयला चोरी का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में १० मार्च २०२४ को वरोरा पुलिस स्टेशन में वेकोलि सुरक्षा कर्मी ने शिकायत दर्ज कराई है . प्रफुल्ल भरोसा आघात वेकोलि एकोना सुरक्षा कर्मी की शिकायत नुसार १० मार्च को रत ३ बजे के दरम्यान वेकोलि के पेट्रोलिंग वाहन में प्रफुल्ल, आशीष श्रीपुरकर और महाराष्ट्र सुरक्षा दल के सागर एकाते खाने , महेश जुमनाके पेट्रोलिंग कर रहे थे. सुबह ५ के दरम्यान सागर को फ़ोन में जानकारी मिली जिसमे एकोना खदान में एक हायवा वाहन में पीसी मशीन से चोरी का कोयला भरा जा रहा है . ओबी के घटनास्थल पर हायवा क्र. एम् एच ४० सीडी ६९११ और पीसी मशीन रंगेहाथों पकड़ी गयी.यह पीसी मशीन अप्रीत भट ओबी ठेकेदार की है. वही हायवा वाहन घुग्घुस के मालक का होने की जानकारी है. इस शिकायत के आधार पर वरोरा पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक २५२/२०२४ में कलम ३७९,५११ भाँदवी तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने एकोना खदान के घटनास्थल को भेट देकर वाहन जप्त कर जाँच शुरू कर दी है. इसी खदान से कोयला चोरी कर गत कुछ माह से चंद्रपुर के नगाड़ा, घुग्घुस मार्ग के कोल् डेपो में कोयला बेचने की जानकारी मिली है. अब जिला पुलिस अधीक्षक मुमका सुदर्शन द्वारा कोयला चोरी के मामले की जाँच कर सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here