14 मई तक जिले में येलो अलर्ट जारी

0
293

नागपुर प्रादेशीक मौसम केंद्र ने दि सुचना नुसार 7 से 14 मई 2024 तक चंद्रपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी होकर बिजली की गर्जना के साथ मेंघ गर्जना होने की संभावना है। जिले में एक दो स्थल पर बिजली की कडकडाहट हवा तुफान प्रती घंटा 40 से 50 से चलने और बादलों के साथ गारपीट की संभावना है। खबरदारी उपाययोजना रूप में नागरिकों ने संरक्षनात्मक कपडे पहने और घर में ही रहने का आवाहन जिला प्रशासन व्दारा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here